ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना:CMs के साथ PM की बैठक, लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में कई राज्य

कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में पैदा हुए हालात पर चर्चा की. 22 मार्च से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह चौथी वीडियो कॉन्फ्रेंस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में मौजूद रहने वाले मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), ईके पलानिसामी (तमिलनाडु), कोनराड संगमा (मेघालय), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) शामिल थे.

इस बैठक को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘’प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा, साथ ही साथ COVID-19 के खिलाफ लड़ाई भी जारी रखनी होगी. उन्होंने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के महत्व पर ज्यादा से ज्यादा और सुधार उपायों को अपनाने के लिए समय को यूटिलाइज करने पर जोर दिया.’’

कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पीएम के साथ बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, ''वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, हमने मेघायल में 3 मई के बाद ग्रीन जोन में गतिविधियों पर छूट के साथ लॉकडाउन जारी रखने की बात कही.''

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास जो सीएम नवीन पटनायक के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में मौजूद थे, उन्होंने बताया, ''मैंने मांग की है कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए, अन्यथा हम ओडिशा में इन चीजों का सामना नहीं कर सकते. एक महीने और रहने दीजिए, फिर, हम देखेंगे कि क्या हो रहा है.''

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है, ''COVID-19 से संबंधित लॉकडाउन जो 3 मई को खत्म होने जा रहा है, उसे राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों में ढील के साथ आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन सीमाएं सील होनी चाहिए.''

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बैठक को लेकर बताया, ‘’ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसे लेकर सतर्क रुख होना चाहिए और पीएम को मुख्यमंत्रियों के अवलोकन के आधार पर कदम उठाना चाहिए. बीजेपी शासित राज्यों के ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए और आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाएं.’’

बता दें कि तेलंगाना सरकार एक आदेश जारी कर राज्य में मौजूदा लॉकडाउन को पहले ही सात मई तक बढ़ा चुकी है.

सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल रहे.

(इनपुट्स: PTI, ANI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×