ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, ‘आयुष्मान भारत’ योजना का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ को पीएम देंगे कई सौगात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में ‘आयुष्मान भारत' योजना का शुभारंभ किया. पीएम छत्तीसढ़ के एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं. इस दौरान वह उत्तर बस्तर को रेल सेवा की सौगात देने के साथ छत्तीसगढ़ के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Live | PM Narendra Modi speaks at the launch of ‘India's first wellness centre’ under Ayushmaan Bharat in Bijapur, Chhattisgarh

Posted by The Quint on Saturday, April 14, 2018

पीएम की चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा

प्रधानमंत्री अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा है. प्रधानमंत्री ने देश के जिन 101 जिलों को विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए चुना है, उनमें बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के 10 जिले शामिल हैं.

बीजापुर को मिलाकर बस्तर इलाके के सभी सात जिलों सहित राजनांदगांव, कोरबा और महासमुन्द को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में शामिल किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज बीजापुर जिले के जांगला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में ‘आयुष्मान भारत’ योजना एवं उससे संबंधित कार्यक्रमों का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान भारत योजना

योजना के तहत भारत के 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलेगी. योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्यों सरकार की तरफ से चिह्नित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज करवा सकेंगे.

छत्तीसगढ़ को कई सौगात

प्रधानमंत्री इस दौरान बीजापुर जिले के जांगला सहित सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का भी शुभारंभ करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को बालोद जिले के गुदुम गांव से भानुप्रतापपुर तक रेल लाइन और यात्री ट्रेन की सौगात देंगे. गुदुम से उत्तर कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर तक रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा. उन्होंने बताया कि मोदी जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे.

नक्सल प्रभावित जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री के बीजापुर दौरे का विरोध किया है. इस संबंध में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- कठुआ और उन्नाव रेप केस पर ये है प्रधानमंत्री मोदी का बयान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×