ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ने कहा-कॉरपोरेट टैक्स में बड़ा सुधार, कांग्रेस बोली- यू टर्न

कॉरपोरेट टैक्स में ये छूट एक अध्यादेश से प्रभावी होगी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंदी से उबरने के लिए मोदी सरकार 2.0 ने प्राइवेट सेक्टर को बड़ा बूस्टर दिया है. कॉरपोरेट टैक्स में कॉरपोरेट टैक्स में 10 परसेंटेंज प्वाइंट्स तक की कमी की है. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि इससे सरकार को 1.45 लाख करोड़ राजस्व का नुकसान होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के बड़े ऐलान से शेयर बाजार तुरंत चढ़ गया. पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे और नौकरियां पैदा होंगी.

‘कॉरपोरेट टैक्स कम करने का फैसला ऐतिहासिक है. इससे मेक इन इंडिया को बल मिलेगा, दुनियाभर से निवेश आएगा और प्राइवेट सेक्टर में कॉम्पटीशन इंप्रूव होगा, नई नौकरियां पैदा होंगी. ये सभी 130 करोड़ भारतीयों के लिए अच्छा साबित होगा.’
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हुई घोषणा ये बताती है कि सरकार भारत को बिजनेस हब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स को कम करने की लंबे समय से मांग हो रही थी, अब ये सच हो गया है. इस घोषणा के बाद शाह ने कहा, ‘इससे हमारी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉम्पटिशन में मदद मिलेगी, साथ ही भारतीय बाजार निवेशकों के लिए और आकर्षक साबित होगा.’

शाह ने कहा कि मोदी सरकार भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए लिखा, ‘घरेलू और मैन्येफैक्चरिंग कंपनियों को बदलने के उपायों की घोषणा के लिए बधाई. ’

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने के लिए बधाई दी.

कांग्रेस ने बोला हमला

सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि 2019 के बजट में कई आपत्तियों के बावजूद कॉरपोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया था. ‘आज वित्त मंत्री ने एक और यू-टर्न ले लिया है, और आप अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं. ऐतिहासिक केवल ये है कि सरकार इकनॉमी को बर्बाद करने की जिम्मेदारी लेने से मना कर रही है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×