ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्ता में आने पर खत्म करेंगे तीन तलाक कानून: कांग्रेस महिला मोर्चा

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चे की मुखिया सुष्मिता देव ने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी 2019 में सत्ता में आई, तो तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया जाएगा.

सुष्‍म‍िता देव दिल्ली में आयोजित अल्पसंख्यक अधिवेशन को संबोधित कर रही थीं. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साजिश के तहत मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने के लिए इस कानून को लेकर आए.

सुष्मिता देव के इस ऐलान के वक्त अल्पसंख्यक अधिवेशन में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“बहुत से लोगों ने हमें बताया कि ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर महिलाएं सशक्त होंगी. लेकिन हमने उस कानून का विरोध किया, क्योंकि यह एक हथियार है, जिसे नरेंद्र मोदी जी ने मुस्लिम पुरुषों को जेल में डालने और पुलिस थानों में खड़ा करने के लिए तैयार किया है.”
सुष्मिता देव, अध्यक्ष, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस

उन्होंने उन सभी मुस्लिम महिलाओं का आभार जताया, जिन्होंने देश के सभी हिस्सों से तीन तलाक कानून के खिलाफ पत्र लिखे और हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया.

“कांग्रेस पार्टी ने संसद में खड़े होकर इसका विरोध किया. मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी और हम इस कानून को खत्म कर देंगे. लेकिन ये भी तय है कि महिला सशक्तिकरण के लिए कोई भी सरकार अगर कोई कानून लाएगी, तो कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी.”
सुष्मिता देव, अध्यक्ष, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस

पिछले साल दिसंबर में, तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखने के लिए एक बिल लोकसभा में पेश किया गया था.

प्रस्तावित कानून के तहत तीन तलाक देना गैरकानूनी होगा और इसके लिए पति को तीन साल जेल की सजा का भी प्रावधान रखा गया है. बता दें, ये बिल लोकसभा से पास हो चुका है और अब ये राज्यसभा में लटका हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी

इसी अल्पसंख्यक अधिवेशन के मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार जुबानी हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 मिनट उनके सामने मंच पर खड़े होकर राफेल डील के मुद्दे पर डिबेट करने की चुनौती दे डाली.

राहुल ने कहा, ''नरेंद्र मोदी को मेरे साथ 10 मिनट के लिए स्टेज पर खड़ा दो और डिबेट करा दो.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) डरपोक व्यक्ति हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद को देश से ऊपर समझते हैं, लेकिन अगले तीन महीने में उन्हें पता चल जाएगा कि देश उनसे ऊपर है.

(इनपुटः PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×