प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर तकरीबन आधे घंटे की बातचीत की है. द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के साथ ही साथ पीएम मोदी ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप से कहा कि भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिशों से क्षेत्र की शांति पर प्रभाव पड़ेगा.द्विपक्षीय व्यापार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रतिनिधियों की जल्द मुलाकात की भी बात कही.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार भड़काऊ बयान
जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तानी पीएम और वहां के कई मंत्रियों की तरफ से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं. आर्टिकल-370 के हटने के ऐलान के अगले ही दिन पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा था कि इस तरह के फैसलों से "पुलवामा जैसी घटनाएं" फिर से हो सकती हैं.
‘’पाकिस्तानी सेना के पास इस बात की पूरी जानकारी है कि भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कार्रवाई की योजना बनाई है, जैसा कि उसने पुलवामा (आतंकी हमले) के बाद बालाकोट में किया था.’’इमरान खान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
इमरान खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत की सरकार को फासीवादी सरकार बता दिया. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा,
‘फासीवादी और हिंदू सुप्रीमो मोदी सरकार को पता होना चाहिए कि उग्रवादियों और आतंकवादियों को बेहतर ताकतों से हराया जा सकता है, इतिहास बताता है कि जब कोई देश आजादी की लड़ाई में एकजुट होता है और उसे अपनी मौत का भी डर नहीं होता, तो कोई भी ताकत उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकती.’
पाक के पीएम ही नहीं भड़काऊ बयान देने में वहां के राष्ट्रपति भी पीछे नहीं हैं. पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने देश के स्वतंत्रता दिवस पर भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने की धमकी दी और पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वो भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)