प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं. सांसद बनने के बाद मोदी 14 बार बनारस आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बनारस को बदलने के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं. साफ है कि 2014 में मोदी गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ रहे थे, तो इस बार उन्हें बनारस को मॉडल के तौर पर मजबूत करना ही पड़ेगा. इस ब्रांडिग की ये शुरुआत है. चुनाव आते-आते ये मॉडल कई पड़ावों से गुजरेगा. जिसमें अप्रवासीय भारतीय सम्मेलन भी ब्रांडिग का जरिया होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मोदी ने कहा, ढाई हजार करोड़ की योजनाएं वाराणसी का चेहरा बदल देंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि जो लोग हमारी आलोचना कर रहे थे और उन्हें जवाब मिल गया है. उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ रुपये की योजनाएं काशी का चेहरा बदल देंगी. इससे पहले उन्होंन इनलैंड वॉटरवे का उद्घाटन किया.
वाराणसी: पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ
पीएम मोदी ने वाराणसी में गंगा नदी पर बने पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
- 01/02(फोटो: ANI)
- 02/02(फोटो: ANI)
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी दोपहर 2:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से रामनगर के राल्हुपुर जाएंगे, जहां 35 मिनट तक के कार्यक्रम में पीएम मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट वापस आएंगे, यहां से पीएम बाबतपुर से वाजिदपुर जनसभा स्थल तक लगभग 12 किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे, इसके बाद पीएम जनसभा को संबोधित करने के बाद वाजिदपुर हरहुआ फ्लाईओवर के रास्ते एयरपोर्ट जाएंगे जो अभी तक आम जनता के लिए नही खुला है.
पीएम मोदी वाराणसी दौरे से पहले कई ट्वीट भी किए हैं.
इन परियोजनाओं का होगा उद्धघाटन
1- बाबतपुर-बनारस फोर लेन परियोजना
लागत- 812.59 करोड़
सड़क की लंबाई- 17.25 किलोमीटर
2- वाराणसी हल्दिया जल परिवहन योजन
लागत- 200 6.84 करोड़
टर्मिनल की छमता- 1.2 6 एमपीटीए
3- वाराणसी रिंग रोड
लागत- 759.36 करोड़
लंबाई- 16.55 किलोमीटर