ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन कोर्ट ने भगोड़े नीरव मोदी की हिरासत 17 अक्‍टूबर तक बढ़ाई

नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से 19 मार्च को गिरफ्तार किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नीरव मोदी की हिरासत 28 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया. इस दौरान भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों समेत सीबीआई और ईडी की टीम कोर्ट में मौजूद थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया है, जो कि इंग्लैंड की सबसे भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है. मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से 19 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह उस समय बैंक में एक नया बैंक खाता खोलने की कोशिश कर रहा था. तब से वह जेल में है. गिरफ्तारी के बाद से उसके वकील चार बार जमानत के लिए कोर्ट से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई.

जून में नीरव मोदी की जमानत याचिका को लंदन की कोर्ट ने चौथी बार खारिज कर दिया था. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट को लगता है कि हीरा कारोबारी ब्रिटेन से भाग सकता है. मोदी के पास ब्रिटेन से भागने के साधन हैं और इस मामले में इस बात को ध्यान में रखना गया है.

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फरवरी 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने की बात कही थी. यह 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला है, जिसने पूरे बैंकिंग उद्योग को हिलाकर रख दिया. यह धोखाधड़ी सामने आने के कुछ दिनों बाद ही पता चला कि नीरव मोदी और चोकसी अपने मामले के दूसरे आरोपियों के साथ देश से भाग खड़े हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×