ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी को वापस लाने की तैयारी, एंटीगा के साथ प्रत्यर्पण संधि

एंटीगा के कानून में सहयोग का प्रोविजन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और एंटीगा ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ऐसा होने के बाद चोकसी को वापस लाना अब आसान हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने एंटीगा के साथ प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. अब तक एंटीगा और भारत के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं थी.

चोकसी के एंटीगा की नागरिकता लेने और वहां होने की पुष्टि होने के बाद भारत ने एंटीगा सरकार से मदद मांगी थी. उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने एंटीगा को आधिकारिक तौर पर आवेदन भी दिया.
0

एंटीगा के कानून में सहयोग की बात

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि प्रत्यर्पण संधि 1962 के प्रोविजन एंटीगा और बरबूडा पर भी लागू होंगे. एंटीगा और बरबूडा ने साल 2001 में प्रत्यर्पण अधिनियम के तहत कॉमनवेल्थ देशों के तहत भारत को अधिसूचित किया था.

एंटीगा के अपने कानून में कॉमनवेल्थ सदस्य देशों के साथ आपराधिक मामलों में सहयोग का प्रावधान है. भारत और एंटीगा दोनों ही कॉमनवेल्थ के सदस्य हैं. ऐसे में भारत को इसका फायदा मिल सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में सामने आया था पीएनबी घोटाला

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है. ये मामला सीबीआई और ईडी के पास है.

14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आर्इ थी. बाद में यह फ्रॉड बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा का हो गया.

2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई. नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज है.

ये भी पढे़ं- मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश,एंटीगा को सौंपी प्रत्यर्पण अर्जी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×