देश के सबसे बड़े बैंक घोटाला मामले के आरोपी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक मेहुल चोकसी ने अपने स्टाफ को एक पत्र लिखा है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला केस में आरोपी मेहुल चोकसी ने पत्र में लिखा है कि वो बेगुनाह हैं, और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर, जांच एजेंसियां डर पैदा कर रहीं हैं. चोकसी ने लिखा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.
मेहुल चोकसी ने 23 फरवरी को अपने कर्मचारियों को जो पत्र लिखा है उसमें अपने स्टाफ से उनकी बकाया सैलरी न दे पाने की भी बात कही है. साथ ही उन्हें नई नौकरी ढूंढ लेने की भी सलाह दी है.
‘सैलरी देना हो गया है मुश्किल’
मेहुल चोकसी ने पत्र में लिखा है, “मैं आप लोगों को ये ईमेल लिखने के लिए इसलिए मजबूर हूं क्योंकि मेरे और हमारी कंपनी के खिलाफ डर और अन्याय का माहौल बनाया जा रहा है.”
जांच एजेंसियां मेरे अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. अन्यायपूर्ण जांच से मैं और मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. सरकार और जांच एजेंसियों ने बैंक अकाउंट्स और हमारी बाकी संपत्तियों को सील कर दिया है. हमारे पास आपको सैलरी देने, बिजली बिल समेत ऑफिस के खर्चे चलाने के पैसे नहीं है. ऐसे में आपको सैलरी देना और आपका बकाया पैसे चुकाना मुश्किल हो गया है.
मेहुल ने ये भी लिखा है कि बकाया राशि मिलने तक कर्मचारी कंपनी के दिए हुए लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने पास रख सकते हैं.
“नई जॉब ढूंढना शुरू कर दें”
मेहुल ने अपने कर्मचारियों को लिखे इस पत्र में कहा है,
मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने में समय लगेगा. मैं नहीं चाहता कि हमारे या हमारी कंपनी से जुड़े रहने की वजह से आपको कुछ भी भुगतना पड़े. ऐसे में मैं आप से आग्रह करूंगा कि आप अपने लिए कहीं और जॉब ढूंढ लें. मैं अपने किस्मत का सामना करूंगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, सच्चाई सामने आएगी.
स्टाफ को रिलीविंग लेटर देकर करें आजाद
चोकसी के पत्र के मुताबिक, एचआर (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) को अनुभव और रीलिविंग लेटर जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही कहा है कि जैसे ही चीजें नॉर्मल होती हैं वो अपने सभी कर्मचारियों की बकाया राशि चुकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स पर ओरिएंटल बैंक से 389.95 Cr की धोखाधड़ी का आरोप,केस दर्ज
ये भी पढ़ें- नीरव मोदी को भारत वापस लाने के लिए तीन आसान तरीके!
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)