ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाला: छापेमारी जारी, सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी जांच की अर्जी

कहीं दुबई में तो नहीं छिपा है नीरव मोदी?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लगभग 11,400 करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच एसआईटी से कराने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं. दिल्ली के दो वकीलों ने यह याचिका दायर की है, इस बीच, सीबीआई ने सोमवार को इस स्कैम के मामले में 39 जगहों पर छापेमारी की. इनमें से 10 ठिकाने मुंबई के हैं. अब तक स्कैम के सिलसिले में 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

सीबीआई ने सोमवार को डायमंड कारोबारी और इस स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के कंपनी की चीफ फाइनेशियल ऑफिसर (CFO) से पूछताछ की. साथ ही पीएनबी के ब्रैडी रोड ब्रांच में तलाशी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

नीरव की कंपनी के सीएफओ समेत 13 लोगों से पूछताछ
सीएफओ विपुल अंबानी से पांच घंटे पूछताछ
मुंबई में पीएनबी के ब्रैडी रोड ब्रांच समेत कई जगहों पर सीबीआई छापे
अब तक 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
नीरव के ठिकाने का पता नहीं, कई जगह छापे
न तो बेल्जियम और न ही अमेरिका में नीरव का सुराग

सोमवार को भी पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के सिलसिले में छापेमारी का दौर जारी रहा. मुंबई में ब्रैडी रोड ब्रांच समेत 39 जगहों पर छापेमारी की गई. साथ ही सीबीआई ने नीरव मोदी कंपनी से सीएफओ विपुल अंबानी से पूछताछ की. समझा जाता है की अंबानी के पास नीरव के ट्रांजेक्शन की जानकारी है.

सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने यानी सीवीसी ने पंजाब नेशनल बैंक के आला अफसरों और वित्त मंत्रालय ने स्कैम के मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सीवीसी ने इसके लिए दिस दिन का वक्त दिया है. सोमवार को सुबह पीएनबी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीवीसी के अधिकारियों की बैठक हुई थी.

0

दुबई में तो नहीं छिपा है नीरव मोदी?

एजेंसियां नीरव मोदी का ठिकाना तलाश रही है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह बेल्जियम में है या अमेरिका में. कुछ खबरों में कहा गया था कि नीरव अमेरिका के एक पांच सितारा होटल में छिपा है. जबकि कुछ खबरों में कहा गया है कि वह बेल्जियम में है. एक अन्य खबर में कहा गया है कि वह दुबई में छिपा है.

आसान नहीं नीरव मोदी को भारत लाना

नीरव मोदी को भारत लाना आसान नहीं होगा. भारत के उन देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी हो सकती है लेकिन नीरव को तभी लाया जा सकता है जब घपला दोनों देशों में अपराध होगा.

ये भी पढ़ें- बैंकों की गलती और घोटाले की मार, हर भारतीय को भरने पड़े 8000 रुपये

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×