हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में 6 दिसंबर की सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, इस मामले के चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए हैं.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों- जोलू शिवा, जोलू नवीन, मोहम्मद आरिफ और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु को गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई थी, इसी दौरान यह एनकाउंटर हुआ.
‘एनकाउंटर’ पर सामने आईं ये प्रतिक्रियाएं
महिला वेटरनरी डॉक्टर के पिता ने कहा,
‘’मैं पुलिस और सरकार के प्रति आभार जताता हूं. अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली होगी.’’वेटरनरी डॉक्टर के पिता
इस मामले पर निर्भया (2012 केस) की मां ने कहा, ''जितने भी ऐसे भी क्राइम हुए हैं, सभी मुजरिमों को जल्द से जल्द फांसी मिले.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’मैं इस सजा से काफी खुश हूं. पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है. मैं मांग करती हूं कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना की जाए.’’निर्भया की मां
''एनकाउंटर' पर एक आरोपी के पिता ने क्विंट ने कहा, ''वो बोल रहे हैं, उसको मार दिया है. बोल रहे हैं कि एनकाउंटर कर दिया है. आज सुबह ही पता चला हमको.''
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हैदराबाद की कुछ छात्राएं इस ‘एनकाउंटर’ पर प्रतिक्रिया देती दिख रही हैं.
बता दें कि वेटरनरी डॉक्टर की झुलसी हुई बॉडी हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास 28 नवंबर को मिली थी, जो उस टोल प्लाजा से करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां वह आखिरी बार देखी गई थी.
रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला डॉक्टर (27 नवंबर की शाम) शमशाबाद टोल गेट पर आई और उसने वहां अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी नशा करने वाले चारों आरोपियों ने डॉक्टर को देखा. उन्होंने उसी वक्त डॉक्टर का रेप करने का फैसला किया था. तभी उन्होंने महिला डॉक्टर की स्कूटी का टायर पंक्चर करने और फिर मदद का दिखावा करने की साजिश रची थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)