पिछले साल के अगस्त महीने से जारी पाबंदियों के बीच जम्मू-कश्मीर में 18 जनवरी को प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन्स बहाल कर दिए गए हैं. पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्थानीय प्रीपेड फोन्स पर वॉइस कॉल और SMS सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि पोस्टपेड मोबाइल पर वाइट लिस्टेड वेबसाइट्स के लिए जम्मू के सभी 10 जिलों और कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में 2 जी मोबाइल डेटा को अनुमति दी जाएगी.
हालांकि बडगाम, गांदरबल, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के 5 जिलों- जम्मू, सांबा, कठुआ, ऊधमपुर और रियासी में 15 जनवरी से पोस्टपेड मोबाइल्स पर वाइट लिस्टेड साइट्स के लिए आंशिक रूप से 2 मोबाइल कनेक्टिविटी को अनुमति देने वाले आदेश जारी किए थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को कहा था, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अभिव्यक्ति की आजादी एक जरूरी टूल है. इंटरनेट तक पहुंच की आजादी भी आर्टिकल 19(1)(a) के तहत मौलिक अधिकार है.'' इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट पर रोक का आदेश टेलिकॉम (टेंपररी सस्पेंशन) रूल्स का उल्लंघन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)