लोकसभा चुनाव 2019 में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. शाह ने कहा है, ‘शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर हम सकारात्मक हैं, लेकिन कुछ भी खोकर महाराष्ट्र में अलायंस नहीं होगा.’
अमित शाह ने ये बयान दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में बीजेपी सांसदों के साथ हुई बैठक में दिया है. शिवसेना के लगातार हमलों के बाद भी बीजेपी अब तक डिफेंसिव मोड में दिख रही थी लेकिन अब शाह के बयान ने शिवसेना के साथ बीजेपी के गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं?
जरूरत पड़ने पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेंः शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में पार्टी सांसदों से कथित तौर पर कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार रहें. शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी के सांसदों के साथ हुई एक बैठक में यह संदेश दिया. इस बैठक में मौजूद एक सांसद ने यह जानकारी दी है.
सांसद ने कहा,‘‘शाह ने हमसे जरूरत पड़ने पर राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की संभावना के लिए तैयार रहने को कहा है.'' उन्होंने कहा,
‘‘बीजेपी अध्यक्ष ने हमें बताया कि शिवसेना के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.’’
बीजेपी का महाराष्ट्र और केन्द्र में शिवसेना के साथ गठबंधन है.
शिवसेना पहले ही कह चुकी है अकेले चुनाव लड़ने की बात
शिवसेना, बीजेपी की आलोचना करती रही है और उसके नेताओं ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने गुरुवार को कहा था कि उसे इस बात पर ताज्जुब है कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो कब होगा?
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शाह ने राज्य के पार्टी सांसदों को स्पष्ट तौर पर बताया कि शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं होने की स्थिति में उन्हें ‘‘अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)