राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जीत अब लगभग तय मानी जा रही है. नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की BJD और जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की YSR कांग्रेस के समर्थन के बाद BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी समर्थन का ऐलान कर दिया है. लखनऊ में BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि हमने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का फैसला किया है. वहीं, विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) चुनावी मैदान में हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी कार्ड के जरिए विपक्ष को कड़ी चुनौती दी है. एक सोची-समझी रणनीति के तहत बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाकर एक तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश की है. वहीं द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने से विपक्षी दल असमंजस की स्थिति में हैं.
अब तक किन पार्टियों ने किया समर्थन?
इस बीच राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को कई पार्टियों से समर्थन मिल चुका है.
BSP सुप्रीमो मायावती शनिवार को समर्थन का ऐलान किया है.
आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी.
ओडिशा की बीजू जनता दल (BJD) पहले ही मुर्मू के समर्थन की घोषणा कर चुकी है.
मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (MDA) ने भी समर्थन करने की घोषणा की है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
बिहार की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी समर्थन करने की घोषणा की है.
LJP (रामविलास) भी मुर्मू के समर्थन की घोषणा कर चुकी है.
मुर्मू ने विपक्षी नेताओं को फोन कर मांगा समर्थन
वहीं द्रौपदी मुर्मू ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी समर्थन मांगा है. शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, NCP चीफ शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं को फोन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने नामांकन से पहले व्यक्तिगत रूप से सभी से बात कर समर्थन की अपील की है.
राष्ट्रपति चुनाव में वोटों के आंकड़ों पर एक नजर
वोट वैल्यू के हिसाब से राष्ट्रपति चुनाव में NDA का पलड़ा भारी दिख रहा है. चुनाव में कुल 776 सांसद वोट करेंगे. इनमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 233 सांसद शामिल हैं. इसके साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों के कुल 4 हजार 33 विधायक भी मतदान करेंगे.
776 सांसदों का वोट वैल्यू- 5,43,200
4033 विधायकों का वोट वैल्यू- 5,43,231
राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट वैल्यू- 10,86,431
बहुमत का आंकड़ा- 5,43,216
आंकड़ों के मुताबिक NDA के पास 5,26,966 वोट वैल्यू है. वहीं UPA के पास 2,64,158 वोट वैल्यू है. वहीं अन्य पार्टियों का वोट वैल्यू 2,87,791 है. इस आधार पर किसी भी गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है. लेकिन NDA बहुमत से सबसे ज्यादा करीब है. जीत के लिए उसे 16,250 वोट वैल्यू की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में BJD के 31,668 वोट वैल्यू और YSR कांग्रेस के 45 हजार से ज्याद वोट वैल्यू को जोड़ दिया जाए तो NDA उम्मीदवार की जीत पक्की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)