केरल नन दुष्कर्म मामले के आरोपी बिशप फ्रांको मुलक्कल के खिलाफ गवाही देने वाले फादर कुरियाकोज कट्टथारा सोमवार को पंजाब के होशियारपुर जिले में मृत पाए गए. इस बारे में पंजाब पुलिस ने कहा है कि 67 साल के बिशप की मौत की जांच की जा रही है.
दसूया पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमारी टीम घटनास्थल पर गई है और मामले की जांच कर रही है."
फादर कुरियाकोज कट्टथारा को दसूया शहर के संत मैरी चर्च कॉम्प्लेक्स के अंदर एक कमरे में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया. वो जालंधर डाइओसिस के अंतर्गत थे, जिसकी अगुवाई आरोपी बिशप फ्रांको मुलक्कल करते हैं.
कट्टथारा ने केरल की नन से दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद मुलक्कल के खिलाफ खुले तौर पर बयान दिए थे. पीड़ित के भाई जोस कट्टथारा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जिन परिस्थितियों में पादरी की मौत हुई है, उस पर सवाल उठाए हैं.
भाई जोस ने कहा, “मुझे लगता है कि ये एक प्री प्लानिंग हत्या है. उनकी मौत की जांच की जानी चाहिए. साथ ही सभी गवाहों को पुलिस सिक्युरिटी दी जानी चाहिए.”
कट्टथारा को हमले का था डर
कट्टथारा ने कुछ इंटरव्यू में पीड़ित नन का समर्थन करने और बिशप के खिलाफ बोलने पर अपनी जान के खतरे की पहले ही आशंका जताई थी. मुलक्कल को 2014 से 2016 तक एक नन के साथ लगातार दुष्कर्म करने के आरोप में 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 24 सितंबर को दो हफ्तों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.
मुलक्कल को केरल हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर जमानत दे दी थी. कोट्टायम के पास पाला जेल से बाहर आने के बाद उसी दिन वह जालंधर चला गया था.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें- CBI ‘रिश्वतकांड’: पीएम पर बरसे राहुल,अस्थाना को कहा मोदी का चहेता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)