ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर LoC पहुंचे मोदी, कहा- सेना के सभी जवान मेरा परिवार

पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी पीएम दिवाली पर जवानों के साथ हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली पर जवानों के साथ हैं. पीएम जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं. इस मौके पर उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने खुद जवानों को मिठाईयां बांटी और बधाई दी.

इस मौके पर पीएम ने कहा-

  • मैं भी परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता हूं इसलिए आप जवानों के बीच पहुंचा हूं.
  • OROP का किया जिक्र. कहा- सरकार सेना की भलाई और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध.
  • सेना भी न्यू इंडिया का हिस्सा है.
  • जवानों के बीच आकर ऊर्जा महसूस करता हूं.
  • जवान सेना में अपनी ड्यूटी टेन्योर पूरी करने के बाद बन सकते हैं योगा ट्रेनर.
प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में उन्होंने सियाचिन, 2015 में अमृतसर में डोगराई वॉर मेमोरियल और 2016 में हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, "दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सभी को शुभ दिवाली."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×