ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का आज शाम 6 बजे 'राष्ट्र के नाम संदेश', ट्वीट कर बताया

पीएम का आज का राष्ट्र के नाम संबोधन अहम हो सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके बताया है कि वो 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. पीएम मोदी ने देशवासियों से उनसे जुड़ने का निवेदन भी किया है. बता दें कि पीएम मोदी इस तरह से ऐलान करके देशवासियों से सीधे बात करने के लिए जाने जाते हैं. नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन लगाने के फैसले तक के बारे में लोगों को सीधे इसी तरह के पीएम क संदेश जरिए पता चला था. कोरोना वायरस संकट के शुरुआत में भी पीएम ने कई बार देश के नागरिकों से सीधे इसी तरह चर्चा की थी. इसलिए पीएम का आज का राष्ट्र के नाम संबोधन अहम हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी सीधे जनता से बात करने के अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सख्त से सख्त फैसला वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं बताते हैं बल्कि वो सीधे टीवी और सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाते हैं. पिछले 6 साल के कार्यकाल के दौरान ऐसे कई सारे मौके आए हैं जब पीएम मोदी ने ऐसे ही जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश की.

अब तक के अहम 'राष्ट्र के नाम संबोधन'

8 नवंबर 2016

नोटबंदी की 8 नवंबर की वो शाम कौन भूल सकता है जिस दिन पीएम मोदी ने अचानक से टीवी पर लाइव आकर एकाएक 500 और 1000 रुपये के नोट की वैधानिकता को रद्द कर दिया और देश में नोटबंदी लागू कर दी. एक झटके में देश के लोग नोट बदलने के लिए बैंकों की के बाहर कतारों में खड़े हो गए.

15 फरवरी 2019

पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था.

27 मार्च 2019

पीएम मोदी ने बताया कि DRDO के वैज्ञानिकों ने लोअर अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया.

8 अगस्त 2019

6 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी ने 8 अगस्त की रात 8 बजे देश को लाइव टीवी के जरिए संबोधित किया था.

19 मार्च 2020

देश में कोरोना वायरस संकट बढ़ने के बाद पीएम ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया.

24 मार्च 2020

पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए देशवासियों से 21 दिन मांगे.

3 अप्रैल 2020

पीएम मोदी ने इस संबोधन में अपील की कि देशभर के लोग 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए दीया जलाएं.

14 अप्रैल 2020

लॉकडान-2 का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने प्रतिबंध 3 मई तक बढ़ा दिए.

12 मई 2020

20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान. इसी के साथ लॉकडाउन 4.0 की भी घोषणा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×