ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की नेपाल यात्रा- भारत और नेपाल के बीच हुए कौन से 6 समझौते ?

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध की भक्ति हमें एक साथ बांधती है और हमें एक परिवार का सदस्य बनाती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार, 16 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुद्ध जयंती के मौके पर नोपाल के लुंबिनी पहुंचे, जहां पर गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबध हिमालय की तरह अडिग हैं, पीएम मोदी ने लुंबिनी में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों की लगातार मजबूत दोस्ती से उभरती वैश्विक स्थिति में पूरी मानवता का फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नरेंद्र मोदी और नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी. केंद्र पर 1 अरब रुपये की लागत आने की उम्मीद है और इसे पूरा होने में तीन साल लगेंगे.

पीएम मोदी ने नेपाल की माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने यात्रा से तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा मैं बुद्ध पूर्णिमा पर माया देवी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए धन्य महसूस कर रहा हूं.

एक नेपाली पर्यटन उद्यमी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की पहली यात्रा से नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को अभी भी बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची दोनों देशों के बीच बन रहे सहयोग को बहुआयामी साझेदारी में नए क्षेत्रों को विकसित करने का अवसर कहा.

लुंबिनी विकास ट्रस्ट के पर्यटन उद्यमी और पर्यटन के सद्भावना राजदूत बिक्रम पांडे ने कहा कि मोदी की लुंबिनी यात्रा ने नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को एक सकारात्मक संदेश दिया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध की भक्ति हमें एक साथ बांधती है और हमें एक परिवार का सदस्य बनाती है.

पीएम मोदी की मौजूदगी से खुश हूं- नेपाली पीएम

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर ने कहा कि शांति के दूत भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की पवित्र भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए आज बेहद खुशी हो रही है. इस पवित्र भूमि में इस विशेष समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति से प्रसन्नता हुई.

दोनों के बीच 6 समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के बीच छह समझौता ज्ञापनों (MOU) और समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. वो सभी समझौते इस प्रकार हैं.

  • बौद्ध अध्ययन के लिए डॉ. अम्बेडकर पीठ की स्थापना पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) और लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन

  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) और सीएनएएस, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के बीच इंडियन स्टडीज के आईसीसीआर चेयर की स्थापना पर समझौता ज्ञापन

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) और काठमांडू विश्वविद्यालय (KU) के बीच इंडियन स्टडीज के आईसीसीआर अध्यक्ष की स्थापना पर समझौता ज्ञापन

  • काठमांडू विश्वविद्यालय (KU) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) के बीच सहयोग से समझौता ज्ञापन

  • काठमांडू विश्वविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITM) के बीच समझौता पत्र (LOA) – (मास्टर लेवल पर ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम के लिए)

  • अरुण 4 प्रोजेक्ट के विकास और कार्यान्वयन के लिए एसजेवीएन लिमिटेड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के बीच समझौता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×