ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैदियों के भी मानवाधिकार, उन्हें जानवरों की तरह जेल में न रखें: SC

कोर्ट ने ये टिप्पणी उस वक्त की, जब उसे बताया गया कि देश के कई जेलों में तय संख्या से 6 गुना अधिक लोग रखे गए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने देश की जेलों में क्षमता से ज्‍यादा कैदी रखे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कैदियों के भी मानवाधिकार हैं, उन्हें जानवरों की तरह जेल में नहीं रखा जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेल में ऐसे कई कैदी हैं, जिन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन जमानत राशि नहीं भरने की वजह से उन्हें रिहा नहीं किया गया है. वहीं कुछ लोग मामूली अपराधों के लिए जेल में हैं, जिन्हें काफी समय पहले जमानत मिल जानी चाहिए थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैदियों को ठीक से नहीं रख सकते, तो रिहा कर दें

जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जेलों में काफी भीड़ है. कैदियों के भी मानवाधिकार हैं और उन्हें जानवरों की तरह जेल में नहीं रखा जा सकता.''

पीठ ने कहा, ‘‘जेल सुधारों के बारे में बात करने का क्या मतलब है, जब हम उन्हें जेल में नहीं रख सकते. अगर आप उन्हें ठीक से नहीं रख सकते हैं, तो हमें उन्हें रिहा कर देना चाहिए.''

कोर्ट ने ये टिप्पणी उस वक्त की, जब उसे बताया गया कि देश के कई जेलों में निर्धारित संख्या से छह गुना अधिक लोग रखे गए हैं.

पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट 30-40 साल पहले कह चुकी है कि कैदियों के भी मानवाधिकार हैं. कोर्ट ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (NALSA) से 21 फरवरी को कहा था कि वह जेलों में काफी भीड़ के मुद्दे की पड़ताल करे और उसके सामने जेलों में आबादी के बारे में संख्या रखे, जहां पिछले साल 31 दिसंबर तक 150 फीसदी से अधिक लोगों को रखा गया था.

सुप्रीम कोर्ट देशभर के 1382 जेलों की अमानवीय स्थिति के बारे में याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ में अनशन पर हाई प्रोफाइल कैदी, राजन को सुविधाएं देने का आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×