आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन और गैंगस्टर नीरज बवाना ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इन दोनों सजायाफ्ता कैदियों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जेल में जो सुविधाएं अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दी जा रही हैं, वे उन्हें नहीं दी जा रही हैं.
इतना ही नहीं, शहाबुद्दीन ने इस बारे में हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल कर दी है.
'छोटा राजन को टीवी और किताबें'
मोहम्मद शहाबुद्दीन ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर आरोप लगाया है. आरोप में शहाबुद्दीन ने कहा है कि जेल के अंदर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को टीवी, किताब और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. लेकिन उसी वार्ड में मौजूद नीरज बवाना और उन्हें इन सुविधाओं से महरूम रखा गया है.
सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में गैंगस्टर नीरज बवाना, शहाबुद्दीन और छोटा राजन, तीनों 2 नंबर हॉई रिस्क वार्ड में बंद है. तीनों के बैरक अलग-अलग, काफी दूर है.
वहीं शहाबुद्दीन के आरोप में नीरज बवाना ने भी साथ दिया है. नीरज ने भी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की एक अदालत को चिट्ठी लिखकर कैदियों को बेहतर भोजन और दवाई मुहैया न कराने की शिकायत की थी.
सूत्रों की मानें, तो इसी बात के चलते नीरज और शहाबुद्दीन ने पिछले दो दिन से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेल में छोटा राजन को टीवी, किताबें और अन्य सुविधाओं की तर्ज पर इन दोनों ने भी अपने लिए यही सुविधाएं मांगी थीं, लेकिन उनकी ये मांग पूरी नहीं की गई.
शहाबुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की
इस बारे में शहाबुद्दीन की ओर से बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है. शहाबुद्दीन ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें पिछले 13 महीने से तिहाड़ जेल के ऐसे एकांत कारावास में रखा गया है, जहां न रोशनी आती है, और न ही हवा. इसके अलावा शहाबुद्दीन ने याचिका में ये भी कहा है कि जब से वो तिहाड़ जेल में शिफ्ट हुए हैं, तब से उनका वजन 15 किलो घट गया है.,अगर हालात यही रहे तो उन्हें गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने ये भी मांग की है कि उन्हें एकांत कारावास से निकालकर आम कैदियों की तरह रखा जाए.
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने जेल प्रशासन से इस बारे में 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
ये भी पढ़ें - छोटा राजन को तिहाड़ जेल में ही मरवाने की साजिश रच रहा है दाऊद!
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)