ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल खुलने तक एनुअल और डेवलपमेंट फीस नहीं ले सकते स्कूल- HC 

दिल्ली सरकार की दलील, पहले ही ऐसे फीस पर लगा रखी थी रोक

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हाई कोर्ट ने माना है कि छात्रों के अभिभावकों से मौजूदा लॉकडाउन के दौरान एनुअल और डेवलपमेंट फीस नहीं ली जा सकती है. जब तक कि स्कूलों को फिर से नहीं खोला जाता है. मतलब स्कूलों के बंद रहने तक ये दोनों फीस नहीं वसूली जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस जयंत नाथ ने ये टिप्पणी की है.

दरअसल, पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल की ओर से जुलाई के महीने से ट्यूशन फीस के साथ एनुअल और डेवलपमेंट फीस लेने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, इसी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने जुलाई से अगले आदेश तक ये दोनों फीस लेने पर रोक लगा दी है. 

साथ ही जस्टिस जयंत नाथ ने प्राइवेट स्कूल और दिल्ली सरकार को भी नोटिस दिया है और उन्हें अपनी बात रखने को कहा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

आदेश के मुताबिक, वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान, स्कूल ने तर्क दिया कि लॉकडाउन खत्म हो गया है और इसलिए, ये वार्षिक और विकास शुल्क लगा सकता है.

दिल्ली सरकार की दलील, पहले से ही लगा रखी थी रोक

हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त स्थायी वकील गौतम नारायण ने अदालत को बताया कि शिक्षा निदेशालय ने 18 अप्रैल एक सर्कुलर में स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान वार्षिक और विकास शुल्क नहीं लेने के लिए कहा था, क्योंकि कोई भी स्कूल शारीरिक रूप से नहीं खुले हैं.

दोनों पक्षों को सुनने के बाद, न्यायाधीश ने कहा, "मेरी राय में, प्रथम दृष्टया, यह प्रतीत होता है कि लॉकडाउन के दौरान माता-पिता से वार्षिक और विकास शुल्क नहीं लिया जा सकता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×