ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका-राहुल गांधी ने तिहाड़ में चिदंबरम से की मुलाकात

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था,

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की. आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं. एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी नेताओं का दावा है कि बीमारियों से पीड़ित चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है. वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम के आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले सीबीआई और ईडी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- INX मीडिया केस: दिल्ली HC ने खारिज की पी चिदंबरम की जमानत याचिका

चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ा दी गई. कोर्ट ने उन्हें 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने यह आदेश पारित किया. जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण वरिष्ठ कांग्रेस नेता को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था.

पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : चिदंबरम ने बैंकाक में बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×