कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की. आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं. एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी.
पार्टी नेताओं का दावा है कि बीमारियों से पीड़ित चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है. वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम के आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले सीबीआई और ईडी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- INX मीडिया केस: दिल्ली HC ने खारिज की पी चिदंबरम की जमानत याचिका
चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ा दी गई. कोर्ट ने उन्हें 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने यह आदेश पारित किया. जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण वरिष्ठ कांग्रेस नेता को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था.
पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : चिदंबरम ने बैंकाक में बयान को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)