ADVERTISEMENTREMOVE AD

आवाज दबाने के लिए तानाशाह बन गई है सरकार - प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, देश में तानाशाह का तांडव मचा रही है सरकार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ बताया है. उन्होंने दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार तानाशाही का तांडव मचा रही है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि CAA-NRC के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘जनता CAA-NRC के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है, लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है.’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

सरकार तय करेगी कट ऑफ डेट

प्रियंका ने कहा, ''बीजेपी सरकार ने जैसे नोटबंदी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी, एक ‘कट ऑफ डेट’ तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा. इससे ज़्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.''

लोगों को अवैध हिरासत में ले रही है पुलिस

प्रियंका ने दावा किया, ''उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन से कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पुलिस अवैध हिरासत में रखी हुई है. उनके परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं दी गयी. मीडिया के माध्यम से दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है कि उनको पुलिस हिरासत में मारा पीटा जा रहा है.''

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है. सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली. आज जरूरी है कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की रक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते से की जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×