ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने प्रियंका,सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

प्रियंका ने पाकुड़ में सोरेन के बाद रैली को संबोधित किया था, जहां 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण का मतदान है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने हिंदू धर्म पर JMM नेता हेमंत सोरेन के कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ बुधवार को झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई औऱ उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने पाकुड़ में एक चुनाव रैली में ये बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का आरोप क्या है?

बीजेपी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि रैली में सोरेन ने एक भड़काऊ भाषण दिया, जो न सिर्फ झारखंड के लोगों, बल्कि देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है. पत्र में कहा गया है, ‘‘मंच पर मौजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (वाड्रा) ने न तो सोरेन को विवादास्पद भाषण देने से रोका और न ही इसकी सार्वजनिक रूप से निंदा की.’’

पार्टी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने और उन्हें दंडित करने का अनुरोध किया है, ताकि कांग्रेस या झामुमो से कोई अन्य नेता भविष्य में धर्म पर इस तरह की आहत करने वाली बात नहीं बोलेगा.

बीजेपी ने वीडियो फुटेज भी जारी किया जिसमें सोरेन देश में महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर बोलने के दौरान भगवा वस्त्रों पर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करते दिख रहे हैं.

प्रियंका ने पाकुड़ में सोरेन के बाद रैली को संबोधित किया था, जहां 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण का मतदान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×