ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला कहा, 3.64 करोड़ लोग बेरोजगार हुए

प्रियंका ने कहा बड़े नाम,विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग.तभी सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गत पांच सालों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को दावा किया कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म होने की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार नौकरियों पर बात करने से कतराती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि,

“बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग. तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है. ”

प्रियंका ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक देश में बीते पांच साल में 3.64 करोड़ नौकरियां सिर्फ सात प्रमुख क्षेत्रों में ही जा चुकी हैं. इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं. सर्वाधिक 3.5 करोड़ नौकरियां वस्त्र उद्योग क्षेत्र की हैं.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज कराएंगी प्रियंका गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×