ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतकों के परिवारवालों से मिलने UP के बिजनौर पहुंची प्रियंका गांधी

बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार, 22 दिसंबर को बिजनौर पहुंची. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए सुलेमान और अंश के परिवारवालों से मुलाकात की. अंश की मौत 20 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान हो गई थी. आरोप लगाया जा रहा है कि युवक की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने परिवारवालों से मुलाकत के बाद कहा, 'भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत किसी को नहीं है.' इससे पहले उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा था-

‘जनता CAA-NRC के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है, लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है.’ 

सरकार तय करेगी कट ऑफ डेट: प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा, ''बीजेपी सरकार ने जैसे नोटबंदी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी, एक ‘कट ऑफ डेट’ तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा. इससे ज्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.''

बिजनौर में दो युवक की हुई थी मौत

यूपी के बिजनौर में CAA के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद युवक CAA के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों की भीड़ जुलूस में बदल गई और जब पुलिस रोकना चाहा तो स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान पुलिस से झड़प हिंसक हो गई. इसी दौरान फायरिंग की आवाज आई. फायरिंग के बाद सुलेमान और अंश की मौत हो गई.

पुलिस ने किया फायरिंग से इनकार

घटना के बाद आरोप लगाया गया कि पुलिस की फायरिंग में ही सुलेमान और अंश की मौत हुई है. लेकिन पुलिस ने फायरिंग के आरोप से साफ इनकार किया है. यूपी पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×