देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण के कहर के बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 4 नवंबर को इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''आज प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीरता से सोचने की जरूरत क्यों है? दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बनारस, लखनऊ समेत कई शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. इसी हवा में हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं. इसी हवा में मजदूर और आम जन काम करने निकलते हैं.''
प्रियंका ने कहा है, ''1952 में लंदन में भयंकर स्मॉग ने 12000 लोगों की जान ली थी. शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे. इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए कानून पास हुआ.''
इसके अलावा प्रियंका ने कहा है,
‘’हम जैसे अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं. जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं. हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी. साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी.’’प्रियंका गांधी, कांग्रेस
बता दें कि 3 नवंबर को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 रहा था. यह 6 नवंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक है, उस वक्त AQI 497 था. इसके अलावा फरीदाबाद में औसत AQI 426, नोएडा में 452, गाजियाबाद में 474, ग्रेटर नोएडा में 454 और गुड़गांव में 396 रहा.
AQI 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)