ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका बोलीं- शराब कांड से हैरान हूं,पीड़ितों को सही मुआवजा मिले

प्रियंका गांधी ने कहा- उम्मीद है कि दोनों प्रदेश सरकारें अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेंगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ितों के लिए शोक संवेदना जताते हुए प्रदेश सरकार से उनके लिए उचित मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताते हुए दोनों प्रदेशों में चल रहे जहरीली शराब के कारोबार पर हैरानी जताई है. प्रियंका ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'मैं यह जानकर स्तब्ध और दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जान जाने का सिलसिला अभी भी जारी है.'

प्रदेश सरकारों पर निशाना

घटना पर प्रियंका गांधी ने दोनों राज्यों की सरकारों की आलोचना की. उन्होंने कहा, '‘दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित होता है, कल्पना नहीं की जा सकती.'’

उन्‍होंने कहा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाएगा. इतनी दुखद घटना के बारे में सुनकर मैं व्यथित हूं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं.''

अवैध शराब के खिलाफ यूपी में क्या कार्रवाई हुई?

  • अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी में अब तक 297 केस दर्ज किए गए
  • 9,269 लीटर अवैध शराब और 47,700 किलोग्राम लहन बरामद किया गया
  • सीएम के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ सघन अभियान
  • अब तक अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 175 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
  • सहारनपुर में 10 पुलिस कर्मी भी निलंबित किये गए
  • सहारनपुर में अवैध शराब कारोबारियों के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान के दौरान कार्रवाई हेतु 37 टीमें लगायी गयी हैं
  • अवैध शराब के कारोबार के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 35 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • अभियान में अवैध शराब की 06 भट्ठियां, 3600 लीटर लहन नष्ट, 250 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है.

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाईः योगी आदित्यनाथ

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच कराई जा रही है. मैंने इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

पढ़ें पूरी खबर: यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×