उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वाति सिंह द्वारा एक सीओ को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके ऑडियो के वायरल होने के बाद पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तलब किया था. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें निशाने पर लिया है.
प्रियंका ने ऑडियो की तरफ इशारा करते हुए ट्विटर पर लिखा,
यूपी में बीजेपी सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश हैं, घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये ‘ऊपर’ कौन है, जो चाहता है कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो. DHFL- पीएफ घोटाला, सि़डको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला. इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.प्रियंका गांधी
क्या है मामला?
स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लखनऊ की सीओ को कथित तौर पर फोन पर धमकी देते सुनाई दे रही हैं.
दरअसल, धोखाधड़ी के मामले में अंसल एपीआई ग्रुप पर कई मामले दर्ज हैं और जांच चल रही है. इसी बीच इस ग्रुप से जुड़े कुछ और लोगों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज हुई है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हो गया है.
इस ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति सिंह सीओ बीनू सिंह को एफआईआर खत्म करने के लिए कह रही हैं. साथ ही उनसे आकर मिलने के लिए भी बोलती सुनाई दे रही हैं.
वायरल ऑडियो में जो बात हुई हैं, उसे यहां पढ़ें
मंत्री स्वाति सिंह की तरफ से किसी ने फोन पर कहा कि स्वाति जी बात करेंगी.
स्वाति सिंह की आवाज: सीओ साहब, आपने अंसल को लेकर कोई एफआईआर दर्ज की है.
सीओ कैंट: हां, कनौडिया करके थी, एक पति-पत्नी का मैटर था, उसी पर लिखा गया था.
स्वाति सिंह: क्यों लिखा आपने? आपको पता नहीं कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर नहीं लिखा जाएगा. सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर.
सीओ कैंट: नहीं, वह तो जांच करके लिखे गए थे.
स्वाति सिंह: कौन सी जांच हो गई भई? इतना हाई प्रोफाइल केस है. सीएम साहब तक मामला संज्ञान में है. आप कौन सी जांच कर रही हैं, चार दिन आपको आए हुए हैं.
सीओ कैंट: पहले की ऐप्लीकेशन है न उसकी, पांच-छह महीने पहले की.
स्वाति सिंह: फर्जी है सब, खत्म कीजिए सबकुछ. एक दिन बैठ लीजिएगा यहां आकर, अगर यहां पर काम करना है तो. ठीक है. मैं गलत काम नहीं बोलती हूं, पता कर लीजिएगा.
सीओ कैंट: ठीक है.
बता दें कि वायरल हो रहे ऑडियो को और उसमें सुनाई दे रही कथित बातचीत की क्विंट पुष्टि नहीं करता है. स्वाति सिंह के एक बीयर बार के उद्घाटन करने के बाद भी विवाद मचा था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
पढ़ें ये भी: झारखंड: कांग्रेस ने CM रघुबर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ को उतारा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)