कर्नाटक में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद जारी है और अब इसकी आंच देश के दूसरे शहरों में भी पहुंचने लगी है. देश के अलग-अलग राज्यों से लड़कियां कर्नाटक की लड़कियों के समर्थन में सामने आ रही हैं.
बुधवार को दिल्ली के शाहीनबाग में कुछ महिलाओं ने हिजाब पहनने वाली लड़कियों के समर्थन में मार्च निकाला.
इस बीच, मध्य प्रदेश के भोपाल के एक निजी कॉलेज में, लड़कियों ने हिजाब पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेलकर कर्नाटक में हो रही घटनाओं का विरोध किया. लड़कियों का कहना है कि "हिजाब हमारा अधिकार है, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. हम हिजाब पहनकर खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं और यहां तक कि हिजाब पहनकर आईएएस भी बन सकते हैं” छात्राओं ने कहा कि सरकार को हिजाब को छोड़कर, छात्रों की पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए.
हैदराबाद में कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.
कैसे शुरू हुआ विवाद
हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने से हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि जो छात्राएं बिना हिजाब के आती थीं, वे भी अचानक हिजाब में आने लगी हैं. बाद में छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा एक विवाद बन गया और अन्य जिलों में फैल गया, जिससे तनाव और यहां तक कि हिंसा भी हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)