जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर 4 जवान शहीद हो गए हैं. सेना और आतंकियों के बीच रविवार रात से जारी मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.
उधर, इस मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. इस हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
हमले के बाद की हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पुलवामाः आतंकियों के साथ मुठभेड़ में साउथ कश्मीर रेंज के DIG अमित कुमार घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में साउथ कश्मीर रेंज के डीआईजी गोली लगने से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड ढेर
सुरक्षाबलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया, जो जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था. पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इस आत्मघाती हमले में 49 जवान शहीद हुए थे.
जेईएम कमांडर कामरान पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले के घटनास्थल से बमुश्किल 10 किलोमीटर दूर एक मुठभेड़ में मारा गया.
गोंडा में शहीद विजय कुमार को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ विजय कुमार मौर्या के घर पहुंचे.