ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा में सेना की बड़ी कार्रवाई, 2 फरार SPO समेत 4 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने का मिला था इनपुट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने यहां छिपे 4 आतंकियों को मार गिराया है. इन सभी आतंकियों से एके सीरीज की रायफल बरामद की गई हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ और आतंकी यहां छिपे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ बने आतंकी

पुलवामा में हुए इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर के दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर (पीएसओ) को भी मार गिराया गया है. ये दोनों गुरुवार शाम सर्विस रायफल लेकर फरार हो गए थे. दोनों भागकर आतंकियों के पास गए थे. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुखबिरों से जानकारी लेते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों पीएसओ के फरार होने के बाद से ही सुरक्षाबलों ने छापेमारी शुरू कर दी थी.

आतंकियों ने छिपने के लिए रिहाइशी इलाके को चुना था. जिसकी सूचना शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों को मिली. इनपुट मिलने के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई. इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से गोलियां चलीं, लेकिन किसी भी सुरक्षाबल को नुकसान नहीं हुआ.  
0

बड़े हमले को दे सकते थे अंजाम

बताया जा रहा है कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. आतंकियों से मिली एके सीरीज की रायफलों के बाद पूरे इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल तुरंत कार्रवाई करेंगे. पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.

बता दें कि पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर में सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है. जिसके तहत आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. इसके अलावा यहां अब कुछ टॉप आतंकियों की हिट लिस्ट भी तैयार की गई है. सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में प्रमुख आतंकी संगठनों के कई आतंकी शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×