नोटबंदी के बाद से छिपाकर रखे गए कालाधन को जब्त करने के लिए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम बैंकों के संदिग्ध खातों को खंगाल रही हैं. आयकर विभाग की नजर पुणे की एक बैंक ब्रांच में एक ही नाम से बुक कराए गए 15 लॉकर्स पर पड़ी. जब जांच की गई तो इन बैंक लॉकर्स से 10.8 करोड़ की रकम बरामद की गई.
ये लॉकर्स पुणे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक ही नाम से खुलवाए गए थे. बैंक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, नोटबंदी के बाद से 2 लॉकर्स 12 बार ऑपरेट किए गए. यह लॉकर्स नवंबर और दिसंबर महीने में एक ही शख्स द्वारा ऑपरेट किए गए.
बड़े बैगों में भरकर लाता था रुपये
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गईं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक ही शख्स बैंक के अंदर बड़े-बड़े बैग लेकर आया और वही आदमी बाहर निकला. आयकर विभाग ने कुल 10.80 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं, जिसमें से 8.8 करोड़ रुपए नई करेंसी में हैं. बैंक के लॉकर्स में 9.85 करोड़ रुपए और अन्य परिसर से 94.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
आयकर विभाग पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रहा है कि आखिर उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट आए कहां से?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)