ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM की मां को किसान का खत: ‘आपका बेटा काले कानून रद्द कर सकता है’

किसान ने खत में लिखा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शन तीन काले कानूनों की वजह से हो रहा है”

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र के तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को एक खत लिखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान पंजाब के फिरोजपुर जिले के गोलू का मोढ़ गांव के निवासी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV की रिपोर्ट का कहना है कि किसान ने प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी को लिखे खत में उन मौसम परिस्थितियों के बारे में लिखा, जिसमें किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. खत में कहा गया कि किसान तीनों कानूनों की वापसी चाहते हैं और साथ ही देश की भूख मिटाने में किसानों के योगदान का जिक्र भी है.

इसके अलावा खत में कथित तौर पर हीराबेन मोदी से 'मातृत्व की ताकत का इस्तेमाल कर तीन कृषि कानूनों पर अपने बेटे के विचार बदलने' का निवेदन किया गया.

किसान ने खत में क्या लिखा?

‘ये खत मैं भारी मन से लिख रहा हूं. जैसा कि आपको पता होगा इस देश और दुनिया को खिलाने वाले अन्नदाता तीन काले कानूनों की वजह से इस ठंड में दिल्ली की सड़कों पर सोने के लिए मजबूर हैं. इसमें 90-95 साल के बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. ठंडे मौसम की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. वो शहीद भी हो रहे हैं और ये हमारे लिए चिंता का विषय है.”  
हरप्रीत सिंह

किसान ने अपने खत में लिखा, "ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन तीन काले कानूनों की वजह से हो रहा है, जो कि अडानी, अंबानी और अन्य कॉर्पोरेट घरानों की वजह से लाया गया है."

“मैं उम्मीद के साथ ये खत लिख रहा हूं. आपके बेटे नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. वो कृषि कानूनों को वापस ले सकते हैं.” 
हरप्रीत सिंह

सिंह ने खत में लिखा कि उन्हें लगता है 'लोग किसी को भी मना कर सकते हैं लेकिन मां को नहीं.' हरप्रीत सिंह ने हीराबेन मोदी से कहा कि 'अगर वो अपने बेटे से किसानों की बात सुनने के लिए कहेंगी' तो पूरा देश उनका 'शुक्रिया' कहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×