ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: स्वर्ण मंदिर बेअदबी घटना की जांच के लिए SIT गठित, 2 दिन में देगी रिपोर्ट

स्वर्ण मंदिर में कथित रूप से बेअदबी की कोशिश के बाद 18 दिसंबर को भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब की चन्नी सरकार ने 18 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में कथित बेअदबी के प्रयास की जांच के लिए रविवार, 19 दिसंबर को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है. कथित बेअदबी की कोशिश के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरबार साहिब में बेअदबी की घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार, 19 दिसंबर को कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा. यह जानकारी डिप्टी सीएम ऑफिस ने दी है.

पुलिस ने कहा कि शनिवार को उक्त व्यक्ति को गुस्साए भक्तों ने पीट-पीट कर मार डाला, जब उसने स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने का प्रयास किया था.

यह घटना शाम की प्रार्थना के दौरान हुई जब वह व्यक्ति रेलिंग फांद गया और गर्भगृह के केंद्रीय बाड़े के अंदर घुस गया जहां गुरु ग्रंथ साहिब रखा गया है और कथित तौर पर सिखों की पवित्र पुस्तक को अपवित्र करने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि उसने हीरे से जड़ा कृपाण भी उठाई और बेअदबी की.

अमृतसर के बाद अब कपूरथला में बेअदबी के शक में एक शख्स की हत्या

स्वर्ण मंदिर की तरह अब रविवार, 19 दिसंबर को कपूरथला जिले के निजामपुर गांव में गुरू ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के चलते एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया .

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक निजामपुर गांव के निवासियों ने कथित तौर पर सुबह एक गुरुद्वारे से एक व्यक्ति को पकड़ा और आरोप लगाया कि उसे सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) का अपमान करते देखा गया.

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौजूद भीड़ ने जोर देकर कहा कि सामने पूछताछ की जाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से झड़प के बाद युवक की हत्या कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×