ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, टिफिन बम समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Punjab Police ने आरोपियों से 2 AK-56 राइफलें भी बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक ये ISI आधारित नार्को टेरर मॉड्यूल है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब पुलिस ने आपराधिक तत्वों को रोकने का सिलसिला और तेज कर दिया है. इसी के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ISI आधारित नार्को- आतंकवाद माड्यूल का पर्दाफाश करके इसके मुख्य संचालक को हथियारों और विस्फोटक सामग्री समेत गिरफ़्तार कर लिया है. ये जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब, गौरव यादव ने दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉड्यूल का संचालक और उसके साथी गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक, ये मॉड्यूल कनाडा आधारित लखबीर सिंह उर्फ लंडा, पाकिस्तान आधारित हरविन्दर सिंह रिन्दा और इटली आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की तरफ से साझा तौर पर चलाया जा रहा है.

गिरफ़्तार किये मुलजिम की पहचान तरन तारन के गांव राजोके निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के तौर पर हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मॉड्यूल के पाँच अन्य संचालकों की भी शिनाख्त की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मॉड्यूल के साथ जुड़े हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक आरडीएक्स लोड टिफिन बॉक्स, जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) या टिफिन बम बनाया गया था. दो आधुनिक AK-56 असॉल्ट राईफलों समेत दो मैगज़ीनें और 30 जिंदा कारतूस, एक 30 बोर का पिस्तौल समेत 6 जिंदा कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद की गई.

0

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी योगराज इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक है और वह राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की सितम्बर 2019 के तरन तारन में पाँच एके- 47 असाल्ट राईफलें ज़ब्त करने के मामले समेत कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित था.

उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि योगराज बड़े स्तर पर हथियारों और नशीले पदार्थों की रिकवरी और आगे डिलीवरी के लिए सक्रिय था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएसपी अमृतसर ग्रामीण स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लंडा- रिंडा आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्यों का पर्दाफाश करने के लिए बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने मौजूदा मॉड्यूल के पांच संचालकों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है और जल्दी ही अन्य हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×