पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के वाइस चांसलर राजाराम यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए बेहद विवादित बयान दिया है. राजाराम ने अपने एक भाषण में छात्रों को सीधे-सीधे मर्डर करने की सलाह दे डाली है.
जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है, तो पानी की धार निकलती है. उसे ही छात्र कहते हैं. छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है, उसको पूरा करता है, उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं. अगर आप विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो मेरे पास कभी रोते हुए मत आना. अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना, बस चले तो मर्डर करके आना. उसके बाद हम देख लेंगे.राजाराम यादव, कुलपति, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी
पढ़ें ये भी: गाजीपुर में PM मोदी-कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किया धोखा
चारों तरफ हो रही निंदा
वीसी ने ये बातें गाजीपुर के एक कॉलेज प्रोग्राम में कहीं. वीसी के बयान की नेताओं समेत कई टीचर्स ने भी निंदा की है.
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री चिन्मयानंद ने राजाराम को पद से हटाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि ‘इतने बड़े संस्थान का कुलपति छात्रों को उकसाने का काम कर रहा है. उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.’
अमर उजाला में छपी रिपोर्ट में भी सांसद केपी सिंह ने भी राजाराम के भड़काऊ भाषण की निंदा की है. उन्होंने कुलपति पर कार्यवाही की भी मांग रखी है. कई विधायकों ने भी उनके इस बयान को आपत्तिजनक बताया है. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट्स पर भी कुलपति के खिलाफ लोग अपनी राय रख रहे हैं.
पढ़ें ये भी: गाजीपुर: PM मोदी की रैली के बाद बवाल, पथराव में जवान की मौत
अब पेश कर रहे सफाई
भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद राजाराम सफाई पेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके बोलने का अंदाज ही इस तरह का है. उनके शब्दों को तोड़मरोड़कर पेश किया जा रहा है. राजाराम के मुताबिक, 'मैं छात्रों के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. उन्हें बहादुर बनाने की बात कर रहा था. मेरा बोलने का मतलब था कि छात्रों को अपना संकल्प पूरा करना चाहिए.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)