पायलट अभिनंदन की आज होगी भारत वापसी
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान आज रिहा करेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को ऐलान किया कि पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. नेशनल एसेंबली के जॉइंट सेशन में इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके कहा था कि अगर वे वाघा बॉर्डर पर कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेंगे, तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी.
ये भी पढ़ें- IAF पायलट अभिनंदन की वतन वापसी, आज पाकिस्तान से लौटेंगे
जम्मू-कश्मीर आरक्षण एक्ट-2004 में संशोधन, 10% आरक्षण भी होगा लागू
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण एक्ट-2004 में संशोधन का फैसला किया है. इस कानून में अध्यादेश के जरिए बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले नागरिकों को भी आरक्षण का फायदा दिया जाएगा. अब तक सिर्फ एलओसी के पास रहने वालों के लिए ही अलग से आरक्षण की व्यवस्था थी.
इसके अलावा सरकार ने अब जम्मू-कश्मीर में भी आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए.
वोटिंग के दौरान पहचान के लिए सिर्फ फोटो वाली पर्ची का इस्तेमाल नहीं
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि वोटिंग के दौरान पहचान के लिए सिर्फ फोटो वाली पर्ची का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. वोटर आईडी समेत 12 लीगल आईडी में से वोटर को किसी एक को लेकर जाना होगा. इसके साथ ही मतदाता पर्ची पर अब बड़े अक्षरों लिखा होगा कि यह पहचान पत्र के तौर पर स्वीकार नहीं होगी.
जीडीपी ग्रोथ में आई कमी, तीसरी तिमाही में 6.6% रही
इस फाइनेंशिल ईयर की तीसरी तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद यानि GDP की ग्रोथ रेट गिरकर 6.6 परसेंट रही. यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. कृषि और मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ कमजोर मांग की वजह से यह गिरावट आई है. दूसरी तिमाही में इकनॉमिक ग्रोथ रेट में गिरावट की बड़ी वजह डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी और ग्रामीण मांग में सुस्ती रही.
इनकम टैक्स रिफंड पाना है तो पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से केरना होगा लिंक
अगर आपने अपने बैंक अकाउंट से पैन को लिंक नहीं किया है तो आपको इनकमटैक्स रिफंड नहीं मिलेगा. दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक मार्च से सिर्फ ऑनलाइन रिफंड जारी करने का फैसला किया है. यह रिफंड सीधे टैक्स पेयर्स के बैंक खातों में भेजा जाएगा और इसके लिए टैक्स पेयर्स को अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ना (लिंक) जरूरी होगा. इससे 24 घंटे में रिफंड का लक्ष्य भी पूरा हो सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)