ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: इकनॉमिक सर्वे आज होगा पेश, पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमिक सर्वे आज होगा पेश

देश की आर्थिक सेहत को बयां करने वाला दस्तावेज इकनॉमिक सर्वे आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. बीजेपी ने इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को व्हिप जारी कर कहा है कि इस दौरान पार्टी के सांसद हर हाल में लोकसभा में मौजूद रहें. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम ने आर्थिक सर्वे तैयार किया है. उम्मीद की जा रही है कि आर्थिक समीक्षा में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा. आज के इकनॉमिक सर्वे के बाद कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की सालाना रथ यात्रा उड़ीसा की तीर्थनगरी पुरी में आज शुरू होने जा रही है. यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसमें भाग लेने और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं. पुरी के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रतीक के तौर पर रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा


राहुल गांधी ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर पर जारी 4 पन्नों के बयान में राहुल गांधी ने कहा है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी उनकी है, पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कड़े फैसले करने होंगे और बहुत से लोगों को 2019 में मिली हार की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्‍होंने कहा कि सिर्फ दूसरों को जवाबदेह ठहराना और अध्यक्ष के तौर पर खुद जिम्मेदारी न लेना नाइंसाफी होगी. अपने बयान में राहुल गांधी ने जल्द से जल्द नया अध्यक्ष भी चुन लेने की बात कही है.
राहुल के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा? अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी जल्दी ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुला सकती है, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. दूसरा नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और तीसरा नाम पार्टी के कद्दावर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का है.

गर्मी से मिलेगी राहत


उत्तर भारतीयों के लिए चिलचिलाती गर्मी से राहत की खबर है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून शुक्रवार को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक साउथ वेस्ट मानसून राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है. अगले कुछ दिन में राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा. इसके साथ मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इंग्लैंड की सेमीफाइनल की टिकट बुक


अब बात क्रिकेट के महामुकाबले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की. लगातार दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में जाने के लिए जद्दोजहद करने वाले मेजबान इंग्लैंड ने कल न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड के पास अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान की हार की दुआ करनी होगी. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे बांग्लादेश को बड़े फासले से हराना होगा, तभी बात बनेगी.
वहीं वर्ल्ड कप में आज शाम 3 बजे से वेस्टइंडीज का मुकाबला अफगानिस्तान से होने जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×