ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान कोहली का एक और कारनामा, वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

कोहली ने हर मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'रन मशीन' शब्द अब विराट कोहली की पहचान बन गई है. आईसीसी वर्ल्ड कप में ये रन मशीन अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने एक बार फिर अर्धशतक लगाया.

कप्तान विराट कोहली ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 5 में अर्धशतक जड़ा है. हालांकि कोहली अब तक एक भी शतक तक नहीं पहुंच पाए हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 382 रन बना लिए हैं, जबकि अधिकतम स्कोर 82 रन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्शथतक लगाने वाले कोहली भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं दुनिया के बाकी बल्लेबाजों के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले 2015 वर्ल्ड कप में स्टीव स्मिथ ने लगातार 5 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. इतना ही नहीं, लगातार 5 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले वर्ल्ड कप इतिहास के पहले कप्तान भी कोहली बन गए हैं.

5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली सिर्फ 18 रन बना पाए थे. इसके बाद हर मैच में उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए. हालांकि बीच में एक मैच रद्द हो गया था. देखिए हर मैच में कप्तान साहब का स्कोर-

  • 5 जून (बनाम साउथ अफ्रीका)- 18 रन
  • 9 जून (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 82 रन
  • 13 जून (बनाम न्यूजीलैंड)- ड्रॉ
  • 16 जून (बनाम पाकिस्तान)- 77 रन
  • 22 जून (बनाम अफगानिस्तान)- 67 रन
  • 27 जून (बनाम वेस्टइंडीज)- 72 रन
  • 30 जून (बनाम इंग्लैंड)- 66 रन

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो विराट कोहली सातवें स्थान पर हैं. हालांकि उप-कप्तान रोहित शर्मा 440 रन के साथ उनसे एक नंबर ऊपर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×