ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:वर्ल्ड कप में आज INDvsNZ, ISRO ‘चंद्रयान 2’ की तैयारी में

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वायु’ आज दोपहर तक देगा दस्तक

चक्रवाती तूफान 'वायु' तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान आज दोपहर गुजरात के पोरबंदर और कच्छ जैसे तटीय इलाकों से टकरा सकता है. ये तूफान जब टकराएगा, तब हवा की रफ्तार 155 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहने की संभावना है. कल शाम से ही इन इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और समंदर में ऊंची लहरें भी उठ रही हैं. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर एहतियाती कदम उठाए हैं. अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तूफान के खतरे को देखते हुए इन इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. गुजरात के कई जिलों में स्कूल बंद हैं. मछुआरों से कहा गया है कि वो समुद्र तट पर न जाएं.

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बुधवार शाम सुरक्षाबलों की एक टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है. सीआरपीएफ के मुताबिक, ये हमला दो बाइक सवार नकाबपोश आतंकियों ने किया है. बता दें, मुठभेड़ में एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है.

पहली कैबिनेट के बड़े फैसले

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी दे दी गई है. साथ ही बैठक में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ट्रिपल तलाक पर नया बिल फरवरी, 2019 में जारी किए गए अध्यादेश की जगह लेगा. उन्होंने कहा कि नया विधेयक संसद के नए सत्र में पेश किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में टीचरों के 7 हजार पद भरे जाने का फैसला किया. इस भर्ती में विभाग की बजाय यूनिवर्सिटी और कॉलेज को एक यूनिट माना जाएगा.

चंद्रमा के लिए भारत का दूसरा मिशन 'चंद्रयान 2'

चंद्रमा के लिए भारत का दूसरा मिशन 'चंद्रयान 2' श्रीहरिकोटा से 15 जुलाई को आधी रात के बाद लॉन्च होगा. इसरो में इससे जुड़ी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. इसरो चंद्रमा पर भेजे जाने वाले 3.8 टन वजन वाले अंतरिक्ष यान को अंतिम रूप दे रहा है. लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.

यह वह हिस्सा है, जहां आज तक दुनिया का कोई अंतरिक्ष यान नहीं उतरा है. लॉन्चिंग के बाद अगले 16 दिनों में चंद्रयान-2 पृथ्वी के चारों तरफ 5 बार कक्षा बदलेगा. इसके बाद चंद्रयान-2 की चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग होगी.

आज वर्ल्ड कप में इंडिया vs न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को काउंटी ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सारे विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने 308 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

वहीं आज वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के साथ मैच है. ये मैच नॉटिंघम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×