ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: IPL का बादशाह मुंबई, नतीजों से पहले ही विपक्ष में दरार?

सुनें आज की बड़ी खबरें...

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL का बादशाह मुंबई

मुंबई इंडियंस ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया है. मुंबई ने 12वें सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को सिर्फ 1 रन से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. ये चौथी बार है, जब चेन्नई और मुंबई की टीम फाइनल खेल रही थी, जिसमें मुंबई ने तीसरी बार चेन्‍नई को मात दी है.

चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब ठीक जा रहा था, लेकिन शेन वॉट्सन के रनआउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को LBW आउट कराकर मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी और 1 रन से फाइनल हार गई.

अब सिर्फ आखिरी फेज की वोटिंग बाकी

रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे फेज में सात राज्यों की 59 सीटों पर 63.04 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 54.29 फीसदी मतदान हुआ. छठे चरण के तहत बिहार की 8 सीट, हरियाणा की सभी 10 सीट, दिल्ली की सभी 7 सीट, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान हुआ. अब 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग बाकी रह गई है, फिर 23 मई को फाइनल रिजल्ट आएगा.

नतीजों से पहले ही दिखी विपक्ष में दरार

चुनाव खत्म होने से पहले विपक्षी पार्टियों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव वोटिंग खत्म होने से पहले दिल्ली में होने वाली मीटिंग को टाल सकते हैं. इस मीटिंग का नेतृत्व कांग्रेस द्वारा किया जाना है. एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक, ‘आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू बीते हफ्ते बंगाल गए थे और उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. लेकिन जब उन्होंने मीटिंग के बारे में बात की, तो ममता ने उनसे कहा कि जब तक 23 मई को नतीजे नहीं आ जाते, तब तक मीटिंग की कोई जरूरत नहीं है. मायावती की तरफ से भी नकारात्मक जवाब ही मिला.

अमेरिकी का चीन को धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने चीन को जल्द ट्रेड वॉर पर समझौता करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ने अभी समझौता नहीं किया, तो उनके दूसरे कार्यकाल में यह बातचीत हुई, तो हालत और खराब होगी. दोनों देशों के बीच इस समय ट्रेड वॉर चल रही है. इसे खत्म करने को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. शुक्रवार को भी दो दिन की बातचीत बिना समझौते के खत्‍म हो गई थी. चीन के रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि अब अगले दौर की बातचीत बीजिंग में होगी. हालांकि अभी मीटिंग की तारीख तय नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×