ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: कनिमोझी के घर IT रेड, Google प्ले स्टोर से हटा TikTok

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिमोझी के घर पर IT रेड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके उम्मीदवार कनिमोझी के घर पर छापेमारी की है. कनिमोझी बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. इस छापेमारी के खिलाफ डीएमके के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

डीएमके चीफ स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष करोड़ों रुपये दबाए बैठे हैं, लेकिन उनके घर पर छापेमारी क्यों नहीं हो रही है. स्टालिन का आरोप है कि पीएम मोदी अपने विरोधियों के खिलाफ आईटी, सीबीआई और इलेक्शन कमीशन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कनिमोझी के घर IT रेड हुई फ्लॉप, स्टालिन ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप

तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द करने के लिए चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई. बता दें कि आयकर विभाग ने वेल्लोर जिले में सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के एक सदस्य के सीमेंट गोदाम से बड़ी संख्या में नकदी जब्त की थी.

बताया जाता है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने डीएमके अधिकारी के सीमेंट के गोदाम में छापा मारा था. इस दौरान गोदाम के अंदर रखे कार्टूनों और बोरों से नोट के काफी बंडल जब्त कर लिए गए थे. वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में 18 अप्रैल को चुनाव होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल प्ले स्टोर से हटा TikTok, कोई नहीं कर पाएगा डाउनलोड

गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भारत में पॉपुलर वीडियो ऐप टिकटॉक को ब्लॉक कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब गूगल के प्ले स्टोर से टिकटॉक वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र सरकार से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है. बता दें कि टिकटॉक पर अश्लील सामग्री परोसने का आरोप है. भारत टिकटॉक का का एक बड़ा बाजार है और बैन लगने से बाजार पर काफी असर पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयकर विभाग ने फॉर्म-16 में किया बदलाव

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर में बदलाव के साथ टीडीएस के फॉर्म 16 में भी बदलाव कर दिया है. इसमें कंपनी से मिल रहे स्पेशल अलाउंस, मकान से कमाई और दूसरी कंपनियों से मिल रहे मेहनताने को शामिल किया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे टैक्स भरने कोई नहीं बच सकेगा. नए बदलावों के तहत टैक्स बचाने वाली पॉलिसी, टैक्स बचाने वाले प्रोडक्ट में निवेश के पर टैक्स छूट, कर्मचारी को मिल रहे तरह-तरह के भत्ते के साथ बाकी सोर्स से मिलने वाली आय की सूचना भी शामिल होगी.

बता दें कि फॉर्म 16 एक सर्टिफिकेट है. इसमें कर्मचारियों के टीडीएस का ब्योरा होता है. इसे जून के महीने में जारी किया जाता है और इसका उपयोग आयकर रिटर्न भरने में किया जाता है. नया फॉर्म 12 मई से प्रभाव में आएगा और फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए ITR संशोधित फार्म 16 के आधार पर भरा जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में आज मुकाबला

अब बात क्रिकेट के मेले IPL की. इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मैच में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिर में 11 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन, निराशा ही हाथ लगी. राजस्थान के खिलाफ पंजाब को दूसरी बार जीत दिलाने वाले कप्तान रविचंद्रन अश्विन 'मैन ऑफ मैच' चुने गए.

वहीं आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 8 बजे से मुकाबला होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×