मोदी के शपथ ग्रहण में लगेगा पड़ोसी राष्ट्र प्रमुखों का तांता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को होने वाला है. इस समारोह में भारत के पड़ोसी देश- बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे. साथ ही समारोह में नेपाल, मॉरिशस और भूटान के प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे. इन सभी ने मंगलवार को समारोह का निमंत्रण स्वीकार करते हुए भारत आने की बात कही है. बता दें कि 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
राहुल गांधी अध्यक्ष बने रहेंगे या जाएंगे?
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी की अध्यक्षता को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर खबरें तेजी से फैलने लगीं. कहा जा रहा है कि राहुल अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं और कुछ ही दिन में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बीते दिन राहुल गांधी के घर कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी से ये साफ हो गया कि वे खुश नहीं हैं. लेकिन अब ऐसी खबर आई है कि राहुल फिलहाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें कुछ वक्त तक पद पर बने रहने को कहा है. अगले कुछ महीनों में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए काबिल उम्मीदवार चुन सकती है, जिसके बाद राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं.
करारी हार के बाद TMC को एक और झटका
आम चुनाव में ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी ने टीएमसी को एक और बड़ा झटका दिया है. पार्टी के 2 विधायक और कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन दो विधायकों में एक बीजेपी के नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी हैं. सीपीएम का भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हुआ है. कुल मिलाकर बंगाल के 50 पार्षदों ने पाला बदला है. मंगलवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय की अगुवाई में विधायक और पार्षद दिल्ली पहुंचे, जहां टीएमसी विधायक शुभ्रांशु रॉय, तुषारकांति भट्टाचार्य और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय ने बीजेपी की सदस्यता ली. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है, ताकि समय रहते वह पार्टी की खोई ताकत को फिर से जुटा सकें.
RTGS से रकम ट्रांसफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम आदमी को राहत देते हुए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ़ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है. आपको ये सुविधा 1 जून से मिलने लगेगी. फिलहाल आरटीजीएस के जरिए शाम साढ़े चार बजे तक ही मनी ट्रांसफर की सुविधा है. RTGS के तहत ज्यादातर बड़े ट्रांजेक्शन ही किए जाते हैं. बता दें कि इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम रकम भेजने की कोई लिमिट नहीं है.
पायल तडवी सुसाइड केस में अब तक 1 गिरफ्तारी
पायल तडवी खुदकुशी केस में एक आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में तडवी के 3 सीनियर डॉक्टर आरोपी हैं. आदिवासी समुदाय से आने वाली पायल ने कथित तौर पर सीनियरों की जातीय टिप्पणियों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी. मंगलवार को मुंबई के नायर अस्पताल के बाहर तडवी के माता-पिता समेत कई लोगों ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय महिला आयोग, वंचित बहुजन अगाड़ी और दूसरे दलित जनजातीय संगठनों से पायल तडवी के परिवार को समर्थन मिल रहा है. वहीं इस मामले में आरोपी डॉक्टरों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)