ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: ‘वरदा’ की तबाही से 10 की मौत, ओवैसी ने मोदी काे कहा जालिम 

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'वरदा' ने मचाई तबाही, तमिलनाडु में 10 की मौत

तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में आए चक्रवाती तूफान 'वरदा' की वजह से चेन्नई शहर में भारी तबाही हुई है. तमिलनाडु में इस तूफान की चपेट में आने से अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालात से निपटने के लिए सेना को काम पर लगाया गया है.

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव
(फोटो: IANS)

तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम ने वरदा तूफान में मरने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा राहत फंड से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की गई. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुविधा बहाल कर दी गई है.

तस्वीरों में देखें कैसे ‘वरदा’ के प्रकोप से हिल गया चेन्नई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या संसद है 'लीजन' का अगला निशाना ?

विजय माल्या, राहुल गांधी और कुछ चर्चित पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले ग्रुप 'लीजन' की नजर अब सरकारी वेबसाइट sansad.nic.in पर है. यह साइट सरकारी कर्मचारियों को ईमेल सर्विसेज मुहैया करवाती है.

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव
फोटो: iStock

वॉशिंगटन पोस्ट के साथ एक अन्य इंटरव्यू में 'लीजन' सदस्य ने माना कि उसके पास सभी सर्वरों की जानकारी है. दावा किया गया कि उनके पास चेन्नई के अपोलो अस्पताल की भी सभी जानकारी है, जहां स्वर्गीय जयललिता भर्ती रही थीं. 'लीजन' ने दावा किया कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम भी साइबर हमलों के निशाने पर है.

यह भी पढ़ें: हैकिंग ग्रुप का दावा- अपोलो के डेटा लीक से हिल जाएगा भारत

'क्या राज ठाकरे समानांतर सरकार चला रहे हैं?'

फिल्म 'रईस' की रिलीज को लेकर एमएनएस चीफ राज ठाकरे से शाहरुख खान की मुलाकात पर कई राजनीतिक दलों ने विरोध दर्ज कराया है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाया है कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र में समानांतर सरकार चला रहे हैं, जो फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म की रिलीज से पहले उनकी इजाजत लेनी पड़ रही है?

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव
कांग्रेस नेता संजय निरूपम

शाहरुख खान और राज ठाकरे की मुलाकात पर सवाल उठाते हुए मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, 'मुख्यमंत्री, जो कि इस राज्य के गृहमंत्री भी हैं, को इस बात की शर्म आनी चाहिए कि कानून की मदद लेने के बजाए शाहरुख को अपनी फिल्म की सुरक्षा के लिए राज ठाकरे से मिलना पड़ रहा है.'

यह भी पढ़ें : आखिर क्या हुआ शाहरुख और राज ठाकरे की आधे घंटे की मीटिंग में?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी का विरोध करते हुए ओवैसी ने मोदी को बताया जालिम

नोटबंदी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जालिम' बताते हुए आरोप लगाया कि शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में बैंक और एटीएम काम नहीं कर रहे.

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी. (फोटो: The News Minute)

हैदराबाद से सांसद ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन 'मिलाद-उन-नबी' के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हर घर परेशानी में है... मैं खुद का पैसा नहीं निकाल सकता हूं. किसने यह कानून बनाया.' ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि जो आज अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं, वही लोग एक बार फिर उनके खिलाफ वोट देने के लिए कतार में लगेंगे.

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद की बदहाली पर कैशलेस का ‘कूल’ मरहम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुर्तगाल के पीएम बने नए यूएन महासचिव

यूनाइटेड नेशन के नए महासचिव पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो गुटेरेस होंगे. गुटेरेस अब बान की मून की जगह लेंगे. नये संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक संकटों से निबटने के लिए वैश्विक निकाय की क्षमता सुधारने के लिए उसमें सुधार करने, उसे डिसेंट्रलाइज्ड करने का निश्चय किया.

Q बुलेट: ‘वरदा’ ने ली 10 की जान, राज-शाहरुख की मुलाकात का कांग्रेस ने किया विरोध, पुर्तगाल पीएम बने नए यून महासचिव
पुर्तगाल के पीएम और संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (फोटो: Twitter)

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में बान का पांच साल का दूसरा कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होगा. गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के नौंवे महासचिव बने हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जॉन विलियम ऐश द्वारा महासचिव पद की शपथ दिलाये जाने के बाद गुटेरेस ने 193 सदस्य राष्ट्रों को सांबेधित किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×