ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील पर रोक के लिए SC में PIL दाखिल, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

पीआईएल में राफेल डील रद्द करने की मांग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई है. वकील मनोहर लाल शर्मा की तरफ से दायर की इस याचिका में डील पर रोक लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. चीफ जस्टिस ने कहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई संभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने लगाए हैं इस डील पर कई आरोप

कांग्रेस इस सौदे में भारी अनियमितताओं का आरोप लगा रही है. उसका कहना है कि सरकार हर एक विमान 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है, जबकि यूपीए सरकार ने एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये तय की थी. इसके अलावा पार्टी का कहना है कि सरकार ने क्यों सरकारी एयरोस्पेस कंपनी एचएएल को इस सौदे में शामिल नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान डील को देश का ‘अब तक का सबसे बड़ा’ रक्षा घोटाला करार दिया. साथ ही इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है राफेल डील

भारत ने 58,000 करोड़ रुपए की लागत से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ समझौता किया था. जेट विमानों की डिलीवरी सितंबर 2019 से शुरू होने वाली है.

ये भी पढ़ें- इधर राफेल पर संग्राम, उधर एयरफोर्स के पायलट की ट्रेनिंग शुरू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली ने राहुल गांधी के फैक्ट्स को बताया गलत

वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस राफेल की कीमत पर जो भी बातें की जा रही हैं वो वो सभी गलत हैं. उनके मुताबिक राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर अलग-अलग भाषणों में 7 अलग-अलग कीमतों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राफेल को लेकर कोई समझ नहीं है. पता नहीं उन्हें इसकी कब समझ होगी.

ये भी पढ़ें- राफेल पर राहुल ने पूछा-कर्ज में डूबे अनिल अंबानी से क्यों हुई डील

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘राहुल गांधी ने अप्रैल में दिल्ली में और मई में कर्नाटक में इसकी कीमत प्रति विमान 700 करोड़ रुपये होने की बात की. संसद में उन्होंने इसे घटाकर 520 करोड़ रुपये प्रति विमान कर दिया. इसके बाद रायपुर में उन्होंने इसे बढ़ाकर 540 करोड़ रुपये प्रति विमान कर दिया. हैदराबाद में उन्होंने 526 करोड़ रुपये की नयी कीमत खोज ली. सत्य का एक ही स्वरूप होता है जबकि झूठ के कई होते हैं.’’ 
अरुण जेटली, वित्त मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPA ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया

वित्त मंत्री जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए की सरकार ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×