ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मणिपुर महीनों से जल रहा, रेप हो रहे और PM मोदी संसद में हंस रहे थे"- राहुल गांधी

Rahul Gandhi ने कहा, "अगर PM Modi मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल तो सकते हैं."

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार, 11 अगस्त को आरोप लगाया कि पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं. राहुल गांधी का यह पलटवार संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के एक दिन बाद आया है. राहुल गांधी नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा'

राहुल गांधी ने कहा, "मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है. ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे"

"जब हम मणिपुर पहुंचे और मैतई क्षेत्र में गए. हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी होगा तो हम उसे मार देंगे. उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मैतई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे. आज वहां एक स्टेट नहीं है, वहां दो स्टेट हैं. इसलिए मैंने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गयी है."
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के संसद के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा, "जब मैंने कल प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है?"

"क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? अगर वह मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल तो सकते हैं. भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं."
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, "कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया. इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की. मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे. मजाक कर रहे थे. ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×