राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने विवादित बयान दिया. जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती की जाति और धर्म पर सवाल उठाए और कहा कि देश में हिंदुओं की बात सिर्फ ब्राह्मण ही करेंगे.
अब ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने सीपी जोशी के बयान पर उनको जमकर लताड़ लगाई है. राहुल ने ट्वीट करते हुए सीपी जोशी को फटकारा और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा.
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है. पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुख पहुंचे. कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी जी को जरूर गलती का अहसास होगा. उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए. ”
सीपी जोशी का पूरा बयान पढ़िए
सीपी जोशी ने सभा के दौरान कहा, 'उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं. अजीब देश हो गया. इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वी जी किस धर्म की हैं? वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदी जी किसी धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई.'
इससे पहले सीपी जोशी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगी. कांग्रेस नेता ने मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया था. आपको बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा, वहीं वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)