ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर विवाद के बीच राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल डील को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की. इस मुलाकात से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने राफेल डील पर 'गोवा ऑडियो टेप' को लेकर मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि राफेल मामले को लेकर गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. ऐसे में यह तय है कि यह टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल के बारे में विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्रिकर से मुलाकात को लेकर क्या बोले राहुल

राहुल गांधी इस समय अपनी मां सोनिया गांधी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गए हुए हैं. इसी दौरान राहुल ने पणजी स्थिति मुख्यमंत्री ऑफिस में जाकर मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की. राहुल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''आज (मंगलवार) सुबह मैं गोवा के सीएम के जल्दी से ठीक हो जाने की कामना के साथ उनसे मिला. यह व्यक्तिगत मुलाकात थी.''

This morning I visited Goa CM, Manohar Parrikar, to wish him a speedy recovery. It was a personal visit.

Posted by Rahul Gandhi on Monday, January 28, 2019

सोमवार को राहुल किया था राफेल पर 'गोवा ऑडियो टेप' जिक्र

पर्रिकर के साथ मुलाकात से पहले सोमवार को राहुल ने राफेल मामले पर 'गोवा ऑडियो टेप' को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ''राफेल पर गोवा ऑडियो टेप को रिलीज हुए 30 दिन हो गए. किसी FIR या इन्क्वायरी के आदेश नहीं दिए गए. मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जाहिर तौर पर टेप सही है और गोवा सीएम के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है राफेल पर 'गोवा ऑडियो टेप' का मामला?

2 जनवरी 2019 को कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उसने लिखा था, ''लीक ऑडियो में सुनिए: गोवा की बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे ने बातचीत में खुलासा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल घोटाले से जुड़े राज मौजूद हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.''

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राफेल पर रहस्य की परतें उजागर हुई हैं. सुरजेवाला ने कहा था कि राफेल घोटाले में बीजेपी के सीएम ने ही अब खुलासा कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×