ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी को रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति के लिए नॉमिनेट किया गया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद अमर सिंह को भी समिति में नामित किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा सदस्यता बहाल होने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति के लिए नामित किया गया है. लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद अमर सिंह को भी समिति में नामित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू को कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण समिति के लिए नामित किया गया है. बता दें कि सुशील कुमार रिंकू ने हाल ही में जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीता था और लोकसभा में AAP के एकमात्र सदस्य हैं.

एनसीपी सांसद फैजल पी पी मोहम्मद को उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण समिति के लिए नामित किया गया है. फैजल पी पी मोहम्मद की लोकसभा सदस्यता मार्च में बहाल हुई थी.

बता दें कि मार्च में अयोग्य ठहराए जाने से पहले, राहुल गांधी रक्षा पर संसदीय पैनल के सदस्य थे.

सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगा दी थी. इसके कुछ दिन बाद, 7 अगस्त को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी.

राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वजह थी कि गुजरात की एक अदालत ने उन्हें मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×